हर सफल पुरुष के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है - Husband Wife funny joke
थाईलैंड की एक कंपनी में
सालाना पारिवारिक यात्रा के दौरान कंपनी के मालिक ने एक
अजीबो गरीब शर्त रखी।
शर्त ये कि मगरमच्छों वाले तालाब को
पार करना है
वो भी जिंदा ,सही सलामत वापसी भी करनी है ।
जो भी ऐसा करेगा उसे
5 करोड़ रुपए
का इनाम दिया जाएगा ,
लेकिन यदि इस बीच में उसकी मौत हो गई तो
2 करोड़ रुपए उसके परिजनों को दिया जाएगा ।
बात सुनकर सन्नाटा छा गया ।
कोई भी सदस्य ऐसा करने का साहस नहीं जुटा पा रहा था ।
काफी समय बाद अचानक पानी में आवाज आई छपाक् !!!
और पूरे ग्रुप के सभी सदस्यों ने देखा कि एक आदमी छपा छप छपा छप करता हुआ पानी को तीर सा चीरता हुआ तालाब के अंदर तूफान मचा रहा है ,
सबकी आंखों में प्रलयंकारी, मौत का तांडव छा गया ।
और सब उस होनहार जीवित सदस्य को कुछ समय पश्चात् मरा हुआ देखने हेतु बावरे मन को शांत कर रहे थे,
सबकी आंखें फटी जा रही थी कि अब वह किसी मगरमच्छ का निवाला बना,अब.
अब.
अब.
अब.
दिल बैठा जा रहा था सबके सब का,
मानों मौत के मुंह में सारे के सारे सदस्य खुद ही समाए जा रहे हों ।
जबकि तालाब में वो बिजली से भी फुर्ती से अपने आपको बचाने की जुगत करता सदस्य संघर्ष कर रहा था,
अचानक तालाब के दूसरे छोर पर तेज तेज आवाजें आनी शुरू हो गई थी,
कोई कुछ भी समझ पाता इससे पहले ही वो सदस्य हांफता हुआ बेदम हो तालाब के दूसरे छोर पर पड़ा था,
सांसें उखड़ गई थी,
बोलना तो दूर हिलने की भी ताकत नहीं बची थी,
लेकिन जिंदा,
सही सलामत ।
चारों तरफ उसकी जय जयकार हो रही थी,
आदमी जो बमुश्किल महीने में एक हजार रुपए तक की बचत कर पाता था
अचानक कुछ पलों में ही करोड़ों का स्वामी बन बैठा ।
सब लोगों के अथक परिश्रम से जबरन पूरी तरह से होश में लाया गया
तो
उसकी कर्कस, विस्मयकारी, ह्रदयविदारक, करुणा भरी और चिंघाड़ मारती हुई आवाज से गूंज उठा वातावरण ,
और उसके पहले बोल थे कि
"और सब तो ठीक है लेकिन ये बताओ *कि मुझे धक्का कौन दिया बे !!!*
माहौल पहले से भी ज्यादा गरमा गया,
उस हजारों की भीड़ में से एक हाथ ऊपर उठा,
*उसने देखा तो वो उसी की "पत्नी" थी ।*वो चाहे जिंदा रहता या मुर्दा 😀😀फायदा पत्नी का ही होता।
वो ऐतिहासिक दिन ऐसा हुआ कि, कहावत ही बन गई "
*" हर सफल पुरुष के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है "*
✌✌👏👏👏👌👌😜😝😂
Comments
Post a Comment