थाईलैंड की एक कंपनी में सालाना पारिवारिक यात्रा के दौरान कंपनी के मालिक ने एक अजीबो गरीब शर्त रखी। शर्त ये कि मगरमच्छों वाले तालाब को पार करना है वो भी जिंदा ,सही सलामत वापसी भी करनी है । जो भी ऐसा करेगा उसे 5 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा , लेकिन यदि इस बीच में उसकी मौत हो गई तो 2 करोड़ रुपए उसके परिजनों को दिया जाएगा । बात सुनकर सन्नाटा छा गया । कोई भी सदस्य ऐसा करने का साहस नहीं जुटा पा रहा था । काफी समय बाद अचानक पानी में आवाज आई छपाक् !!! और पूरे ग्रुप के सभी सदस्यों ने देखा कि एक आदमी छपा छप छपा छप करता हुआ पानी को तीर सा चीरता हुआ तालाब के अंदर तूफान मचा रहा है , सबकी आंखों में प्रलयंकारी, मौत का तांडव छा गया । और सब उस होनहार जीवित सदस्य को कुछ समय पश्चात् मरा हुआ देखने हेतु बावरे मन को शांत कर रहे थे, सबकी आंखें फटी जा रही थी कि अब वह किसी मगरमच्छ का निवाला बना,अब. अब. अब. अब. दिल बैठा जा रहा था सबके सब का, मानों मौत के मुंह में सारे के सारे सदस्य खुद ही समाए जा रहे हों ।...